कहते हैं बच्चों की जिद के आगे फिर किसी की नही चलती आखिरकार बच्चों की जिद को पूरा करने के लिए मोहल्ले के सभी बच्चों ने मिलकर पूरे रीति रिवाज के साथ दूल्हा दुल्हन के रूप में गुड्डा गुड़िया की शादी करवा दी।
आपको बता दें यह शादी कार्य उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर के राठ विकासखण्ड के ग्राम औड़ेरा में रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई हैं| जिस तरह से होती हैं वैसे ही शादी तीन दिन तक चली और टीका के दिन बरातियों ने जमकर ठुमके भी लगाए। जी हा बच्चों द्वारा आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में न सिर्फ बड़े बुजुर्ग सामिल हुए वल्कि महिलाओं ने शादी के गीत भी गाये।
इस शादी में नन्हे मुन्ने बरातियों का भव्य स्वागत किया गया और गुड्डा दुल्हा के स्वागत के लिए मोहल्ले वालों ने जमकर स्वागत किया।और बरातियों ने भी जमकर भांगड़े पर ठुमके लगाए।
इस प्रकार से आज अमावस्या की रात छोटे छोटे बच्चों द्वारा गुड्डा गुड़िया की अनोखी शादी कराई और यह शादी ठीक वैसी ही कराई जैसे हिन्दू रीती रिवाज में पुरूष व स्त्री की होती हैं।
हमीरपुर : शिवशाक्ति सैनी