रात को चंद्र ग्रहण लगने वाला है इस चंद्र गहन को स्ट्रॉबेरी चंद गहन कहते हैं क्योंकि जून के महीने में लगता है और जून के महीने में स्ट्रॉबेरी की कटाई की जाती है जिस वजह से इसको यह नाम दिया गया.
ये चंद ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, अफ्रिका, यूरोप के देशों, अटलांटिक, एशिया और अंटार्टिका में दिखाई देगा.
अमेरिका में जून में स्ट्रॉबेरी की फसल की कटाई की जाती है और इस वजह से जून में दिखाई देने वाले फुल मून को स्ट्रॉबेरी मून भी कहा जाता है. आपको बता दें कि 5 जून को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण दुनिया के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा.
5 जून को लगने वाला उपछाया चंद्र ग्रहण रात में 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और रात में 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा. ग्रहण काल के दौरान चंद्रमा वृश्चिक राशि में होंगे.