जनपद आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उबारपुर में मनरेगा मजदूरों की पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गोसाईं बाजार के समीप मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन पर कुछ देर बाद जाम समाप्त हुआ। बताया गया उबारपुर गांव में मनरेगा मजदूर नहर की सफाई कर रहे थे। आरोप है कि लालगंज भाजपा जिलाध्यक्ष के इशारे पर उनके परिजनों ने मनरेगा मजदूरों की पिटाई की। पिटाई से दो मजदूर वेद प्रकाश (35) व रविंद्र कुमार (24) घायल हो गये। परिजनों का आरोप है कि उन्हें ट्यूबवेल पर ले जाकर पीटा और जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज किया।
मामला सत्तारूढ़ दल के जिलाध्यक्ष से जुड़ा हुआ था इसलिए पुलिस ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पीड़ित दलित सड़क पर आकर उन्होंने जाम लगा दिया मजबूरी में पुलिस को गंभीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज करना पड़ा। मामले में घायल रविन्द्र कुमार की तहरीर पर लालगंज के भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र, भाई, भतीजा समेत पांच लोगों के खिलाफ एसटी/एससी एक्ट व 147, 323, 504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन इस मामले में सत्ता की हनक जरूर देखने को मिली, मामले में ना गैंगस्टर की कार्रवाई की गई और न ही एनएसए की बात कही गई, अभी पुलिस जांच की बात कर रही है।