जिले से जहां पर एक तरफ लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति खानपान जैसी समस्याओं से न उलझे इसके लिए शासन प्रशासन के साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने बढ़कर हिस्सा लिया।
उसी क्रम में बेजुबान जानवरो छुट्टे जानवरों व बंदरो के खान पान को लेकर प्रतिदिन सचेत दिखे एक समाज सेवक इन बेजुबान जानवरो के लिए प्रतिदिन केला व भुने चने खिलाने के बाद तब स्वयं अन्न जल ग्रहण करते हैं।
उसी क्रम में बेजुबान जानवरो छुट्टे जानवरों व बंदरो के खान पान को लेकर प्रतिदिन सचेत दिखे एक समाज सेवक इन बेजुबान जानवरो के लिए प्रतिदिन केला व भुने चने खिलाने के बाद तब स्वयं अन्न जल ग्रहण करते हैं।
इस पुनीत कार्य के लिए कई स्थानों पर जाकर फल,ब्रेड,चने बंदरो व गौवंशो को खिलाते हैं।
दीवानी कचहरी चौराहे के दुर्गा मंदिर के पुजारी बाबा राम स्वरूप दास ने बताया की कोरोना वायरस लॉकडाउन मैं एक समाजसेवी शुक्ला सुबह प्रतिदिन बेजुबान जानवरो की सेवा के लिए ये आते हैं।
प्रतिदिन आने की वजह से इन बेजुबान जानवरो को इनके आने का इंतजार भी सुबह रहता है।
रिपोर्ट : राम नरायन जायसवाल