राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ

0 minutes, 0 seconds Read

*01 से 31 जनवरी तक जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाया जाएगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह*

*सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*

जौनपुर 01 जनवरी शासन के निर्देश के क्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है।

उक्त के अनुपालन में आज 01 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एवं प्रशिक्षु कान्स्टेबल, एन0सी0सी0 के छात्रों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जनपदवासियों से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही वाहन का संचालन करें और सुरक्षित रहे। सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एन0सी0सी0 के छात्र, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के समस्त कार्मिक कलेक्ट्रेट से होते हुए अम्बेडकर तिराहा एवं महत्मा गांधी तिराहा से होते हुए ए0आर0टी0 कार्यालय परिसर में समाप्त हुयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन, उपजिलाधिकारी सदर सतवीर सिंह, सी0ओ0 ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के महामंत्री मनोज मिश्रा एडवोकेट, व० सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह, यात्रीकर/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार यादव, ट्रैफिक निरीक्षक सुशील मिश्रा के साथ यातायात विभाग के समस्त कर्मचारी एवं परिवहन विभाग से समस्त कर्मचारी व समस्त प्रवर्तन कार्मिक उपस्थित रहे।

इसके उपरान्त दोपहर में दुर्गा सिटी हास्पिटल मुरादगंज तिराहा जौनपुर में डॉ0 आलोक यादव के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रय का आयोजन किया गया। जिसमें बिना हेलमेट के वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया गया। उक्त आयोजन में कुल 100 हेलमेट का वितरण किया गया। उक्त के साथ जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर सी0ओ0 ट्रैफिक गिरेन्द्र सिंह, व० सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार यादव, ट्रैफिक निरीक्षक सुशील मिश्रा के साथ यातायात विभाग के समस्त कर्मचारी एवं परिवहन विभाग से समस्त प्रवर्तन कार्मिक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *