
चुनावी रंजिश में ईंट से की गई थी हत्या, 48 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला
खुटहन (जौनपुर)
थाना खुटहन क्षेत्र के ग्राम पनौली में 26 दिसंबर को हुई जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट, मृतक का मोबाइल फोन, दुकान की चाबी तथा घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
ग्राम पनौली निवासी फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान (60) रोज की तरह 26 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 9:45 बजे अपने ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे थे। कुछ ही देर बाद दुकान का शटर गिरा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर वह कुर्सी पर पड़े कराह रहे थे, सिर से खून बह रहा था। सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
इस संबंध में थाना खुटहन पर मुकदमा संख्या 382/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया।
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वनुआडीह तिराहे से अभियुक्त राजेश यादव व अंकित गुप्ता को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की घटना स्वीकार की।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
अभियुक्तों ने बताया कि ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर मृतक से पुरानी राजनीतिक रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते 26 दिसंबर की सुबह दोनों जनसेवा केंद्र पहुंचे। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, जिसके बाद ईंट से सिर पर कई वार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद दोनों शटर बंद कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
बरामदगी
हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा
मृतक का स्क्रीन टच मोबाइल फोन व सिम दुकान की दो चाबियां मोटरसाइकिल संख्या UP62 AM 1397 (बजाज डिस्कवर, काले रंग की)
गिरफ्तार अभियुक्त
राजेश यादव पुत्र स्व. पारस यादव, उम्र लगभग 59 वर्ष
अंकित गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता, उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पनौली, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में व0उ0नि0 अजय कुमार शर्मा सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।