अटल जन्मशती वर्ष पर महिला खेल महाकुंभ: खो-खो क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी व बस्ती विजयी

0 minutes, 2 seconds Read

जौनपुर

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिद्दीकपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव तथा विशिष्ट अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चीफ वार्डेन डॉ. डी. पाठार्डीकर रहे। क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

अतिथियों ने वॉलीबॉल व खो-खो के मुकाबलों का अवलोकन करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

खो-खो प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में गोरखपुर ने कानपुर को 14-1 से पराजित किया। आजमगढ़ ने प्रयागराज को 3-2 अंकों से हराया। वाराणसी ने मुरादाबाद को 7-2 से शिकस्त दी, जबकि बस्ती ने मिर्जापुर को 6-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

खबर लिखे जाने तक वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लीग मैच जारी थे। स्टेडियम में खिलाड़ियों व दर्शकों की मौजूदगी से माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *