जनपद अम्बेडकर नगर के तहसील अकबरपुर अंतर्गत ग्राम सभा पहाड़ पुर टंडवा में लोकप्रिय समाजसेवी पूर्व प्रधान सुल्तान खान के प्रयास से सैयद अब्दुल गनी जामिया सोसायटी गोंडा जिसके संस्थापक व कर्ता धर्ता सैयद नायाब और सैयद सहाब जी हैं
इनके माध्यम से 27/12/22कोअपने ग्रामसभा की जनता को 200 प्रदूषण रहित चूल्हा निःशुल्क पूर्ब प्रधान समाजसेवी सुल्तान खान पहाड़ पुर टंडवा द्वारा बितरण कराया गया सभी द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और अभार व्यक्त किया इस उपरांत पूर्ब प्रधान समाजसेवी सुल्तान खान पहाड़ पुर टंडवा, अंजर भाई, देवमणि मिश्रा, बलराम पाल, फरहान ,अजीजुद्दीन दानिश आदि लोग मौजूद रहे।