आज़मगढ़ मंडल मुख्यालय की टूटी फूटी सड़कें और शहर में घुसते ही कचरे के ढेर से उठ रही दुर्गंध से सामना होने के बाद सुदूर क्षेत्रों से जिले के पौराणिक स्थलों पर भ्रमण के लिए आयी युवाओं की टीम ने जनपदवासियों के साथ ही जिला प्रशासन को आईना दिखाने का कार्य किया। जिले में ऐतिहासिक स्थलों की खोज में निकले युवाओं के मुंह से बरबस यही निकला कि शायद इस जनपद के लोगों को कचरा पसंद है।
इससे बड़ी शर्मिंदगी की बात इस जनपद के लोगों को और क्या हो सकती है। इतना ही नहीं शहर में लगे जाम के झाम से जूझ रहे लोगो के मुंह से निकले ये शब्द सभी को चुप रहने को मजबूर कर गए। भला हो जिला प्रशासन और जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन को जिनकी वजह से गैर जनपदों से आए लोगों ने शहरवासियों का सिर शर्म से झुका दिया। इन युवाओं को सड़क की टूटी-फूटी हालत देखने के बाद जब शहर के मध्य में स्थित पुरानी जेल के पास जमा किए गए कचरों के अंबार से उठ रही दुर्गंध का सामना करना पड़ा तो सभी नाक बंद करने के लिए मजबूर हो गए।