24 घण्टे से लगातार हो रही है बारिश, बस्ती मे यास तूफान का असर

0 minutes, 1 second Read

 उत्तर प्रदेश ; बस्ती मण्डल मे बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलो मे यास तूफान के असर से 24 घण्टे से लगातार बारिस हो रही है। इससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। तूफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। फिलहाल जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सड़को पर जलजमाव से आवागमन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से बस्ती मण्डल के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीर नगर मे 24 घण्टे से लगातार बारिस होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है बारिस के कारण ठंडी हवा से लोग अपने घरो मे दुबकने को मजबूर हो गये है। मौसम विभाग ने बारिस और तेज हवा का अलर्ट सोमवार को ही जारी कर दिया था।

 खेत मे चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। जैसे लग रहा है धान की रोपाई करने का समय आ गया है। बस्ती मण्डल मे 09 बजे तक बस्ती, सिद्वार्थनगर मे मूसलाधार बारिस हो रही थी और संतकबीरनगर जिले मे रूक-रूक का बारिस हो रही है। हवा की गति सामान्य है नही तो सीजनी फसलो की भारी क्षति हो जाती। सं विनोद वार्ता

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *