प्रियंका गाँधी ने पत्र के ज़रिये यूपी सरकार के लापरवाह रवैय्ये पर उठाया सवाल, टीकाकरण की गति यूपी में बेहद धीमी

0 minutes, 0 seconds Read

उत्तरप्रदेश; प्रियंका वाड्रा ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना से जंग चार स्तंभों जांच, उपचार, निगरानी और टीकाकरण पर टिकी हुई है लेकिन उत्तर प्रदेश में जांच बहुत कम हो रही है। ग्रामीण इलाकों में जांच का काम नही के बराबर हो रहा है और टीकाकरण की गति बहुत धीमी है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना जांच की स्थिति का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि वहां 23 करोड़ की आबादी के लिए सरकार के पास महज 126 सरकारी और 115 निजी परीक्षण केंद्र उपलब्ध है। पीड़ितों को एंबुलेंस के लिए 12-12 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार से बंद किए गए सभी कोविड अस्पतालों एवं देखभाल केंद्रों को पुनः खोलने और युद्ध स्तर पर अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बिस्तर उपलब्ध कराने, कोरोना संक्रमण और कोरोना के कारण होने वाली मौतो के वास्तविक आंकड़े बताने का आग्रह किया है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अत्यंत महत्वपूर्ण तथा सकारात्मक सुझाव दिए हैं 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *