एक घंटे के अंदर पुलिस ने 8 लाख की लूट की बड़ी घटना का किया ख़ुलासा

0 minutes, 0 seconds Read

रायबरेली; महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुबना पुल के पास बैंक में कैश जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मियों से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।पीड़ितों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी हरकत में आई पुलिस ने जब लुटेरों की तलाश की तो लुटेरे लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को दो किमी आगे छोड़कर गायब हो गए।बाइक बरामद करने के बाद पुलिस दो अलग अलग गांवों से दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए रुपये भी बरामद कर लिए।कुछ ही घंटों में घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को आई जी लखनऊ जोन व पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने 10- 10 हजार का इनाम दिया।वही गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में संचालित मां वैष्णो पेट्रोल पम्प के कर्मचारी दो दिन का इकट्ठा कैश आठ लाख रुपये जमा करने के लिए बैक जा रहे थे।वो जैसे ही कुबना पुल पर पहुचे बाईक सवार दो बदमाशों ने उनसे असलहा दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मियों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।घटनास्थल से कुछ किमी आगे लुटेरे घटना में इस्तेमाल बाइक को छोड़कर गायब हो गए।पुलिस ने काम्बिंग कर दोनों बदमाशो को अलग अलग गांवों से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लुटा गया बैग भी बरामद कर लिया।गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अखिलेश व शकील के तौर पर हुई है।पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी।वही घटना के एक घंटे बाद ही लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लुटे गए बैग व रकम को बरामद करने वाली पुलिस टीम को आईजी लक्ष्मी सिंह ने दस हजार का वही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी दस हजार का इनाम देने की घोषणा की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *