यूपी में कोरोना की भरमार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27426 नये मामले

0 minutes, 0 seconds Read

घंटे में कोरोना के 27426 नए मरीज 


103 लोगों की कोरोना हुई मौत 


लखनऊ;उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27426 नए मरीज मिले हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है।

लखनऊ में 6598 नए केस आए हैं। प्रदेश में अप्रैल माह में हर दिन करीब 44 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। इनमें सर्वाधिक 13 की मौत लखनऊ में हो रही है। सरकार की ओर से गठित कमेटी मौत के कारणों की ऑडिट कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसकी वजह फेफड़े में थक्का बनना व शरीर के विभिन्न अंगों का काम करना बंद कर देना बताया जा रहा है।

लखनऊ के दो श्मशान स्थल पर कल 182 शव लाये गये थे जिसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना के कारण मृत हुये थे ।

प्रदेश में बृहस्पतिवार को एक दिन में मौत का आंकड़ा सौ पार होते हुए 1003 पर पहुंच गया है। इससे पहले 15 सितंबर को एक दिन में 113 लोगों की मौत हुई थी। इस बार वायरस का असर तेज होने की वजह से संक्रमण की दर हर दिन एक से डेढ़ फीसदी बढ़ रही है।

कुल मिलने वाले मरीजों की अपेक्षा संक्रमण की दर अभी करीब 0.45 फीसदी है, लेकिन दिन के आधार पर देखा जाए तो अप्रैल बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। मार्च में कुल 87 लोगों की मौत हुई थी, जबकि अप्रैल में अब तक 669 की जान जा चुकी है। कोरोना काल के 15 दिन के अंदर होने वाली मौत में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले 15 दिन में लखनऊ में सर्वाधिक 199 लोगों की मौत हुई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *