- मोहम्मद आजम खान अपने परिवार के साथ सीतापुर जेल में बंद है। इस पर सियासी घमासान भी तेज हुआ था। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि भाजपा गंदी सियासत कर रही है और आजम खान का परिवार बेकसूर है लेकिन प्रशासन ने लगातार आजम के परिवार पर कार्रवाई किया औjailर उन्हें जेल भेज दिया था। ये सब घटना कोरोना संकट से पहले की है।
पूरा देश करोना संकट से लड़ा रहा है ऐसे में कई जगह पर कोरोना से बचाने के लिए कैदियों को रिहा भी कर दिया गया।
आजम खान की रिहाई को लेकर के लगातार समाजवादी पार्टी आवाज उठा रही है इसी बीच समाजवादी पार्टी ने एक पत्र जारी करते हुए मांग की है कि आजम खान और उनके परिवार को रिहा किया जाए क्योंकि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है।
- विधानसभा अध्यक्ष रामगोविंद चौधरी ने पत्र में कहा है कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान और उनकी पत्नी को रिहा कर देना चाहिए। क्योंकि कोरोना से बचाने के लिए कई कैदियों को रिहा भी किया गया है। बीमारी की हालत में सपा नेता को कोरोनावायरस डर है इसलिए उन्हें रिहा करना बेहद जरूरी है।