भड़काऊ पोस्ट करने वाले दो युवकों पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज, मचा हड़कम्प

0 minutes, 1 second Read
एक तरफ़ शांति व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए प्रशानिक जिम्मेदारों व सम्भ्रांतजनो के साथ मिलजुलकर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए समय-समय पर प्रयास किया जाता है। ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। लेकिन वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर जंग जारी है भावनाओं पर ढेंस पहुंचाने से लोग बाज नही रहे हैं एक दूसरे के प्रति जहर उगले का प्रयास किया जा रहा है। जिससे  व्यक्ति के बीच जाति, धर्म और सम्प्रदाय के नाम पर खाई बनती जा रही है। जो समाज के बहुत की घातक है। इससे अशान्ति और अराजकता फैल सकता है।

ऐसा करने वालों के खिलाफ थानाध्यक्ष खेतासराय ने शिकायत पर स्वतः संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की एक युवक कस्बा निवासी दूसरा मनेछा गांव निवासी बताया जारहा है।मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने  आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए नफरत की और भड़काऊ पोस्ट करने वाले दो युवकों के विरुद्ध थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर दो युवको के द्वारा भड़काऊ पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया। जिसके खिलाफ पुलिस ने तहरीर देकर आईपीसी की धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है।

रिपोर्ट-अली मेंहदी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *