फ़राज़ ज़ैदी कोरोना को देंगे मात,जल्दी ही तैयार होगी कोरोना की वैक्सीन

0 minutes, 1 second Read
 कोरोना वायरस ग्लोबल बीमारी का रूप धारण कर चुकी है .इस समय कोरोना ग्लोबल बीमारी घोषित हो चुकी है .इससे उबरने के लिए हर एक वैज्ञानिक ,डॉक्टर जी जान से  लगा हुआ है, कोरोना के लिए वैक्सीन बनाने  के लिए हर देश लगा हुआ है किस तरीके से कि वह कोरोना पर जंग जीत ले .बता दे इसी कड़ी फ़राज़ ज़ैदी जो कि इलाहाबाद के रहने वाले है वो इस समय अमेरिका में रहकर कोरोना की जंग फतह करने के फिराक में है.

दुनिया मे 78 ऐसे संस्थान है जहाँ वैक्सीन के लिए सब अपना ज्ञान और पैसा लगा कर कोरोना को खत्म करने के चक्कर मे है तो वही फ़राज़ ज़ैदी भी ऐसी ही टीम के लीडर है .जो कोरोना को मात देगी बता दे फ़राज़ ज़ैदी एक प्रोडक्ट मैनेजर है फ़राज़ की टीम में 25- 27 लोग शामिल में जिनमे से 5-7 लोग भारतीय है .फ़राज़ की वैक्सीन का पहला फेज चल रहा है. जल्दी ही इस टीम को
कामयाबी हासिल होगी.और पूरी दुनिया कोरोना मुक्त हो जाएगी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *