जौनपुर : सूबे में 24 घण्टे के अंदर 15 नए पॉजिटिव केस आने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।लॉकडाउन के 9 वे दिन प्रशासन एक्शन में आ गया है।अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सड़क पर चलने वाले राहगीरों को शेल्टर होम भेजकर 14 दिन तक क्वारंटाइन भेजने का निर्देश दिया है।कोरोनो के दहशत के चलते सोंधी अस्पताल में सन्नाटा छाया हुआ है ।मीडिया की पड़ताल में सिर्फ़ 15 मरीज ही ओपीडी आये।स्वास्थ कर्मी बिना किट के विदेश से आये लोगों की निगरानी कर रहे है।टीम गुरुवार को 12 बजे सोंधी स्तिथ सरकारी अस्पताल पहुँची।
महिला वार्ड के बाहर दो तीन तीमारदार खड़े मिले।चिकित्सा प्रभारी नदारत रहे उनके स्थान पर वरिष्ठ चिकत्सक डॉ मसूद खान चेम्बर में दिखे।फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव उर्फ़ सुल्तानी मरीजो को दवा देते हुए मिले।कोरोना को चलते चिकित्सक ज्यादातर फील्ड में दिख रहे।प्रशासन ने सबरहद स्तिथ सर सैयद इंटर कालेज में शेल्टर होम भी क्वारन्टाइन कराने के लिए बनाया है।इस बाबत पूछे जाने पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मसूद खान ने कहा कि ओपीडी में मरीजो की संख्या घटी है।अब तक पूरे ब्लॉक में 76 लोग विदेश से आए है।उनको होम क्वारन्टीन कराया गया है, सभी की मानिटरिंग स्वास्थ कर्मी लगातार कर रहे है।उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 को होम कोरन्टाइन से ही परास्त कर सकते है।
रिपोर्ट- अली मेहदी