जौनपुर खेतासराय| वैश्विक महामारी कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निजी क्लीनिक व अस्पताल भी सतर्क है। सदर अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में भी आने वाले मरीज व परिजन की एहतियात के तौर पर अच्छे से जांच की जा रही है। खेतासराय के निजी अस्पताल सिटी हेल्थ केयर में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी है। जिससे की कोरोना के संदिग्ध लक्षण दिखने वालों से सतर्क रहा जा सके। साथ ही आने वालों को मास्क लगाकर जागरूक भी किया जा रहा । सेनेटाइजर लगाकर हाथ धुलवाकर ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
खेतासराय के एक निजी अस्पताल सिटी हेल्थ केयर में भी यह व्यवस्था शुरू की गयी है। अस्पताल संचालक डॉ मोहम्मद वाहिद व डॉ साजिद ने बताया कि आनेवाले सभी मरीजों और उनके परिजनों की पहले उनके हाथों को सेनेटाइज किया जा रहा फिर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही हैंड सेनेटाइज के साथ मुफ्त में मास्क भी दिया जा रहा है। डॉ वाहिद ने कहा कि हम सरकार के एडवाइजरी व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करके खुद व पूरे परिवार को इस खतरनाक वायरस से बचा सकते है। इसके लिए हम सभी को सजग व सतर्क रहने की आवश्यकता है।अस्पताल में आने वाले मरीजों को संक्रमण से बचने के लिए विशेषज्ञ व्यवस्था की गयी है। यहां पहुंचने वाले लोगों को वायरस से बचने और घर मे रहने की सलाह दी जा रही है।
रिपोर्ट – अली मेहंदी