कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को डीएम ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य अपील करते हुए कहा की मंदिर मस्जिद। में आने वाले लोगों को कोरोन वायरस व उसके बचाव संबंधी जानकारी दी जाए उन्होंनेे कहा कि धार्मिक स्थलो मैं पूजा अर्चनाा के लिए आने वालेे लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक करें और उन्हें मंदिर आदि स्थानों पर न आकर घर में ही पूजा-अर्चना करने की सलाह दें डीएम ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के खास ने या छींकने के हवा द्वारा संक्रांमित व्यक्ति के निकट संपर्क से जैसे छूने या हाथ मिलाने से संक्रांमित सामाग्रियो के संपर्क में आने के बाद आंखें या नाक छूने से रोग फैलता है।
डीएम ने कोरोनावायरस से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि संक्रांमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचे हैं साथ ही अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें सेनीटाइगर भी करें सामाग्रियो के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से बचे हैं सामान्य सर्दी खासी बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह ले एवं घर पर ही आराम करें बैठक में समस्त धर्म गुरुओं द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह अपने अपने स्तन में मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे सैनिटाइज करेंगे।
धार्मिक स्थानों पर आने वाले व्यक्तियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेंगे ।