हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज और अपनी मम्मी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “तू कल्ला ही सोहना नई…मेरी मम्मी भी सोहनी आ.” फोटो में तीनों साथ में हंसते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना जल्द ही एक गाने में भी नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग से जुड़ी कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जल्द ही दे गाना आने वाला है तो अब आसिम और हिमांशी के फैन को फिर एक बार इन दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी.
आसिम ने की सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरे शेयर
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी लोगों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. दोनों ‘बिग बॉस 13’ से ही साथ हैं और शो के बाहर भी साथ नजर आते हैं. खास बात तो यह है कि अब हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज को अपनी मम्मी से भी मिलवा दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी मम्मी और आसिम रियाज के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें तीनों साथ में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है,साथ ही लोग इस फोटो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.