बच्चो को पढ़ाते विधायक, कार्य समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत

0 minutes, 0 seconds Read
जनपद आजमगढ़ के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक बने आलम बदी आज़मी वैसे तो पेशे से इंजीनियर रहे है किसी बात को लेकर उन्होंने विभाग से इस्तीफा दे दिया और समाज सेवा व राजनीतिक में शामिल हो गये। 1996 में पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक बने और फिर 2017 में वह चौथी बार इसी सीट से विधायक बने। सादगी इतनी कि वह बिना लाव लश्कर के अपने विधानसभा क्षेत्र में घूमते हैं कहीं भी किसी चाय की दुकान पर बैठ जाते हैं लोगों से गप्पे लड़ाते हैं और उनकी समस्या सुनते हैं। आज वह अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी बीच तहबरपुर ब्लॉक के प्यारेपुर प्राइमरी स्कूल में पहुंचे और बच्चों के साथ जमीन पर बैठ कर घंटों उनकी कापियां चेक की और पढ़ाई लिखाई के बारे में बच्चों से बात की।

 वहां मौजूद विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि अगर आपके यह बच्चे अच्छे छात्र निकल गए तो यह आपके लिए गौरव की बात होगी इसलिए इनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इनमें बहुत प्रतिभा है बस इनको निखारने की जरूरत है विधायक आलम बदी आजमी की इस पहल से आसपास के लोग काफी खुश हैं और उन्होंने यह कहा कि इससे अन्य जनप्रतिनिधियों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है क्योंकि वह हमारे जनप्रतिनिधि हैं और उनके द्वारा किए गए कार्य समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *