किसानों के इलाज का दाम और हाल ही में कटघरा गाँव में हुई किसान नरेंद्र कोरी को 25 लाख का मुआवजा मिले, गन्ना किसानों को उनका बकाया जल्द ही मिले, किसानों का बिजली का बिल माफ और सिंचाई मुफ्त हो समेत किसानों की अन्य माँगों को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील का घेरावकर प्रदर्शन किया , इस मौके पर पीसीसी सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवपूजन पाण्डेय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को अपनी माँगों सम्बन्धी ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्माको सौंपा| तहसील घेराव का नेतृत्व कर रहे पीसीसी सदस्य शिवपूजन पाण्डेय ने कहा कि, “आज क्षेत्र का किसान अपनी फसल का उचित दाम न मिलने और अवारा पशुओं से आए दिन हो रहे फसलों के नुकसान से परेशान है लेकिन सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है।
वह केवल जनता के ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है| ” युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण अब किसानों की जान भी जाने लगी है उन्होंने विगत दिनों कटघोरा ग्राम सभा के किसान नरेंद्र कोरी के परिजनों को ₹2500000 मुआवजा देने की भी मांग की तहसील घेराव में मिल्कीपुर विधानसभा वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान बहादुर शुक्ला सुधीर प्रदीप ओमप्रकाश सिंह शिव बहादुर दुबे तेज बली पांडे गयादीन रामबली रावत विजय पांडे दिनेश शुक्ला राम सुरेश यादव नीलम कोरी सुनील कुमार कोरी शेर बहादुर दुबे फतेह बहादुर तिवारी कृष्ण प्रताप पांडे जगदीश नारायण तिवारी चंद्र प्रताप मिश्रा अमरीश कौशल बृजेश रावत शैलेश शुक्ला एनएसयूआई सैयद फजले अली अमरनाथ पांडे अर्शी मोहम्मद बृजेश कुमार राम धीरज अरविंद यादव मोहम्मद नसीम भूखे भूपेंद्र कुमार जम्मल सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल रहे।
|