दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सोनिया गांधी के गृहमंत्री अमितशाह का इस्तीफ़ा मांगने पर रायबरेली में लोगो ने सोनिया का विरोध किया इसके साथ ही बीजेपी नेता व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सांसद सोनिया गांधी का पुतला भी फूंका ।एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनिया गांधी को स्वयं असफल सांसद करार देते हुए कहा कि जो सांसद अपने संसदीय क्षेत्र का साल में 5 दिन भी ना जा सके वह सांसद क्या गृहमंत्री को असफल करार देगा।
सांसद के रूप में सोनिया गांधी स्वयं असफल सांसद हैं रायबरेली की जनता अपने आप को अब ठगा हुआ महसूस कर रही हैं ।बताते चलें कि दिल्ली हिंसा के बाद सोनिया गांधी राष्ट्रपति से मुलाकात कर, देश के गृहमंत्री अमित शाह के असफल गृहमंत्री होने की बात कह कर उनके इस्तीफे की राष्ट्रपति से मांग किया था । उसी को लेकर रायबरेली में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सोनिया गांधी का पुतला फूंका।