पूरा मामला डलमऊ कोतवाली के शेरनन्दाजपुर गांव का है जहां के रहने वाले अंकुश उर्फ प्रियांशु 19 वर्ष कल शाम 7:00 बजे से लापता था परिजनों ने देर रात काफी खोजबीन की लेकिन अंकुश का कही पता न चल पाने के कारण परिजन थकहार कर वापस घर लौट आये लेकिन आज सुबह उसका शव कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुरुदीन मजरे रसूलपुर धरावा के शमशान घाट पर पाया गया.
शव की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया शव को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया लोगो ने तत्काल पुलिस को शव मिलने की सूचना दी ,शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में ले लिया वही पुलिस ने शव को देखकर युवक की हत्या की आशंका जताई है वही म्रतक की बाइक 3 किलोमीटर दूर नहर पर पाई गई जैसे ही परिजनों को अंकुश की हत्या के बारे में पता चला वैसे ही घर मे मातम पसर गया.