अमेरिका जिस भी देश में गया उसका तहस-नहस कर दिया।हमारे मोदीजी और डोनाल्ड ट्रम्प में कई समानताएं हैं वह भी झूँठ बोलतें हैं हमारे मोदीजी भी झूँठ बोलते हैं।डोनाल्ड ट्रम्प मैक्सिको और अमेरिका के बीच दीवार बनाते हैं,तो मोदीजी अहमदाबाद में दीवार बनाकर गरीबों की झुग्गी-झोपड़ियां को ढंक दिये।पार्टी सचिव मंडल सदस्य शशांक पाण्डेय ने कहा कि अमेरिका हथियारों का सौदागर है।वह अपनी अर्थव्यवस्था का ज्यादा हिस्सा हथियार बेचकर पूरा करता है।वह पूरी दुनिया पर अपनी शर्तें थोपता है।मोदीजी हमारी आर्थिक एवं सामरिक आत्मनिर्भरता को गिरवी रखने पर आमादा हैं।खेतमज़दूर यूनियन के जिला सचिव ओमप्रकाश कोरी ने कहा कि ट्रम्प सिर्फ भारत विरोधी नही बल्कि मानवता विरोधी है।
एस. एफ.आई.के जिलाध्यक्ष मो. सैफ ने कहा कि आज जब देश में सरकार को शिक्षा पर सरकारी खर्च बढ़ाने की जरूरत है,ऐसे में ट्रम्प के स्वागत में करोड़ों रुपये व्यय करना सरकार की प्राथमिकता को दिखाता है। इस विरोध कार्यक्रम के साथ ही हाजीपुर बीरी,अखण्डनगर, खरसोमा, दखिनवारा में डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूँककर विरोध दर्ज कराया गया।
आज की विरोध कार्यवाहियों में रामजीत,विवेक विक्रम सिंह,सौरभ मिश्रा,अरशद,रामदुलार,विशाल,शादाब खान,विनोद पाण्डेय, महेंद्र यादव, अब्दुल रज्ज़ाक खान, तौहीद अहमद,उमाकांत यादव, सुनील धुरिया, रामशब्द वर्मा, लालबिहारी मौर्य,मो.आरिफ़, राजबहादुर यादव,बिंद्रा पाठक ,जवाहरलाल आदि शामिल हुए।