अयोध्या जनपद के राम कथा पार्क में नगर निगम की दूसरी वर्षगांठ को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नगर निगम की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से अयोध्या को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने को लेकर पहल की है वह अति सराहनीय है जिसके कारण अब राम नगरी अयोध्या एक नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर हो रही है। वर्षगांठ के मौके पर दीपोत्सव, 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा तथा कार्तिक पूर्णिमा मेला में अपनी मेहनत का लोहा मनवाने वाले सफाई कर्मियों को नगर निगम ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन ही नहीं किया बल्कि उनके प्रति अपना आभार भी जताया। इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहां की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अयोध्या लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रही है और आने वाले समय में भी जो भी योजनाएं अयोध्या जनपद के लिए आ ही हैं उससे अयोध्या जरूर विश्व मानचित्र के फलक पर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे तो अयोध्या में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन इसके अलावा कुछ और भी प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं जो जल्द ही अयोध्या को एक नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे और अयोध्या एक नए कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए आगे रहेगी