प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करने और प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे कथित रेप व हत्या जैसी घटना को रोकने का दावा करने के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रही। अपराधियों में खाकी का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। अपराधियों पर लगाम कसने में आजमगढ़ जिले के पुलिस कप्तान फेल होते नजर आ रहे हैं, लगातार लूट, हत्या जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है। जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में बांध के पास 16 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। युवती के गले में गंभीर चोट के निशान है तथा बलात्कार कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर पहुँचे जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय लड़की की लाश मिली है, चोट के निशान के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या लगता है। मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि यह सिर्फ हत्या ही है या फिर कुछ और, जिसकी जांच की जा रही है।