कांग्रेस पार्टी के द्वारा लचर व्यवस्थाओं को लेकार निकाला गया मार्च

0 minutes, 0 seconds Read

उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था तथा देश में लगातार रेप की घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जन आक्रोश मार्च जनपद आजमगढ़ में निकाला, यह प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में ज़िले के सुखदेव पहलवान स्टेडियम ब्रह्मस्थान से शुरू होकर तकिया, चौक, एलवल होते हुए कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर पहुंचा। प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था व देश में लगातार रेप की घटनाओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में आज़मगढ़ प्रदर्शन किया। जिले के कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है, प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है जिस तरह से प्रदेश में लगातार रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं। सीएम को कड़े कानून बनाना चाहिए यूपी में बेटियां को जिस तरह से जिंदा जलाया जा रहा है निश्चित रूप से शर्मनाक है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि आजमगढ़ जनपद में पूरी तरह से कानून, अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी नजर आ रही है सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस ने सभी जनपदों में प्रदर्शन कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपसे उत्तर प्रदेश नहीं संभाल पा रहा है आप गोरखपुर जाइए जहां जनता आपका इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते हैं किसी भी सरकार की जिम्मेदारी होती है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखें और उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियों महिलाएं सुरक्षित नहीं है आज हम लोग प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *