विकासखंड मिल्कीपुर में विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नामित न्याय पंचायत देवरिया के पैरा लीगल वालंटियर अखिलेश कुमार दुबे के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा, श्री सोभनाथ पाठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्म डांडा तथा तहसील प्रांगण मिल्कीपुर में संविधान दिवस आयोजित किया गया।अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में प्रधानाध्यापिका निवेदिता उपाध्याय की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।यहां संचालन कर रहे अखिलेश कुमार दुबे ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को संविधान की शपथ दिलाई।विभिन्न विभागों से आए प्रतिनिधियों ने बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा। यहां शिक्षिका शालिनी द्विवेदी,सुचिपूर्णा सिंह, पिंकी जायसवाल, ममता यादव, ग्राम प्रधान तारावती यादव, मोहम्मद मुस्लिम, तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी समेत पुलिस, स्वास्थ्य, विकास एवं राजस्व विभाग के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ मौजूद रहे।इसके अतिरिक्त दोपहर 12:00 बजे श्री सोभनाथ पाठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में भी विधि दिवस का आयोजन किया गया।यहाँ कार्यक्रम का संचालन कर रहे खेल अनुदेशक वकार अहमद ने मौजूद सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी यादव ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चौकी प्रभारी बारुन बाजार संदीप सिंह,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अविनाश चतुर्वेदी एवं तहसीलदार के पेशकार बंशीधर मिश्रा ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया।यहां संविधान दिवस के अवसर पर प्रमुख वक्ताओं में अखिलेश कुमार दुबे, मनीष शर्मा, कमलेश मिश्रा, केआर श्रीवास्तव, गीता मिश्रा, शबाना नाज, वंदना श्रीवास्तव,प्रतिमा रानी श्रीवास्तव,कु छाया एवं प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किया। यहां हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम अक्षयबर यादव,मोहम्मद मुस्लिम, रामनाथ कनौजिया, आशा संगिनी उमा श्रीवास्तव,आशा बहू शांति, अनीता, किरण पाठक पूनम राजकुमार,दायावती, सुभद्रा देवी, यशोधरा, मोहम्मद मकसूद, कांस्टेबल राजेश यादव समेत बड़ी संख्या में बच्चे,अभिभावक व ग्रामवासी मौजूद रहे।