इन दिनों डेंगू मलेरिया का मरीज ज्यादा निकल कर आते हैं वहीं कर्नलगंज क्षेत्र में दो मरीजों की मौत डेंगू से बताई जा रही है कर्नलगंज नगर क्षेत्र गांधी मोहल्ला में दो की मौत की खबर लोगों को सनसनी फैला दी एक समाचार पत्र में खबर छपी कि डेंगू से दो मौत हो गई जिससे हड़कंप मच गया गोंडा की सरकारी स्वास्थ्य विभाग टीम जाकर वहां जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना की सत्यापन करने के लिए उस मोहल्ले में भी टीम गई जहां पर दो की मौत हो गई थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्र ने बताया कि कर्नलगंज में दो कि जो मौतें ही हैं वह डेंगू से नहीं अन्य टीवी बीमारियों से उनकी मौत हुई है इन दिनों लोग भयभीत हैं आए दिन किसी को न किसी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल में जांच के लिए पैथोलॉजी में प्लेटलेट जांच करवा कर आते हैं तो जांच से भिन्न आती हैं सरकारी विभाग पैथोलॉजी में कुछ और निकलता है वही प्राइवेट पैथोलॉजी प्लेटलेट जांच आते हैं तो उनके में कुछ और निकलता है दोनों को लेकर मीडिया कर्मी स्वास्थ विभाग कार्यालय पहुंचे और वहां जिले के सीएमओ डा0 मधु गैरोला ने बताया कि गोंडा में डेंगू के 122 मरीज जनवरी से अब तक निकल के आए हैं जिसका इलाज किया गया है कि आजादी रहा है कर्नलगंज में 13 मरीज डेंगू के पाए गए थे अभी डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है आज जो समाचार पत्रों में कर्नलगंज में दो की डेंगू से मौत के बारे में बताया जा रहा है वह एक की टीवी की बीमारी थी जिससे मौत हुई है एक अन्य बीमारी से मौत हुई है हमारी टीम मौके पर जांच करनी लिए भेज दिया है इस समय हमारे जिला अस्पताल में दो मरीज डेंगू के भर्ती है जो मरीज में उनकी प्लेटलेट जांच कराई जा रही है।