अंबेडकरनगर;कटेहरी विकासखण्ड अंतर्गत अन्नावा बाजार शिवबाबा धाम के नजदीक शारदा सहायक नहर पर ग्राम जगदीशपुर जो की किसी भी तरफ से किसी भी प्रकार के संपर्क मार्ग से अछूता है। गांव के बगल से गुजरती शारदा सहायक नहर पर पूर्व में बना एक छोटा सा पुल एक तरफ से ग्राम जगदीशपुर को मुख्य सड़क से जोड़ती है। जो की लगभग डेढ़ वर्ष से टूटी पड़ी है। स्थानीय स्तर पर कई बार ग्रामीणजनों ने शिकायत किया परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिया ही गांव के लोगों को सीधे सड़क से जोड़ने का माध्यम था। पुलिया टूटने के कारण ग्रामीणों को छोटी यात्रा भी काफी लंबी दूरी तय करके पूरा करना पड़ता है। ग्रामीणजन नहर के उस पार भूपतिपुर में स्थित खेत की समय-समय पर निगरानी भी नहीं कर पाते हैं। कुछ ग्रामीण जान हथेली पर रख इस टूटी पुलिया के बीम के सहारे नहर पार करते हैं