385 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया संपन्न…

0 minutes, 0 seconds Read

कहा जाता है कि एक लड़की के विवाह करवाने से बड़ा पुनीत कार्य दूसरा कोई नहीं है इस तरह के पुण्य कार्यों में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी जनपदों के अधिकारियों कर्मचारी लगातार कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जी-जान से लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लगातार फलीभूत होती दिखाई पड़ रही है। जिस के क्रम में आज अमेठी जनपद में विभिन्न स्थानों पर कुल 385 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। एक तरफ जहां इन वैवाहिक जोड़ों में हिंदू रीत के अनुसार पारंपरिक तरीके से मंत्रोच्चार के द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं पर दूसरी तरफ मुस्लिम जोड़ों को बकायदा निकाह पढ़ाया गया। आज अमेठी जनपद के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वाधिक संख्या तिलोई तहसील में रही । जहां पर राजा विश्वनाथ शरण इंटर कॉलेज में कुल 151 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें 9 मुस्लिम जोड़ें भी थे जिनका निकाह पढ़ाया गया। इसमें बहादुरपुर ब्लाक के 58 जोड़े, सिंहपुर ब्लाक से 72 जोड़े और तिलोई ब्लॉक से 21 जोड़े सम्मिलित हुए। वहीं पर विकासखंड परिसर भादर में भादर ब्लाक के 57 जोड़े भेटुआ ब्लॉक के 36 जोड़े और मुसाफिरखाना ब्लॉक से 22 जोड़े इस प्रकार कुल 115 जोड़े भादर ब्लॉक परिसर में एक दूजे के लिए हुए। इसी तरह ए एच इंटर कॉलेज जगदीशपुर में बाजार शुकुल के दस जोड़ें तथा जगदीशपुर ब्लॉक के 45 जोड़ों सहित कुल 55 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ । वहीं पर विकासखंड परिसर संग्रामपुर में अमेठी ब्लॉक से 20 तथा संग्रामपुर ब्लॉक से 20 कुल 40 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसी के साथ विकासखंड परिसर शाहगढ़ में जामो ब्लाक के एक गौरीगंज ब्लाक से 3 तथा शाहगढ़ ब्लॉक से 20 जोड़ों सहित कुल 24 जोड़ें दांपत्य जीवन में बंधे। इस प्रकार अमेठी जनपद में कुल 385 जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित हुए। जिले की तिलोई विधानसभा में सर्वाधिक 151 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने अमेठी के नवागत जिलाधिकारी अरुण कुमार पहुंचे जहां पर तिलोई विधानसभा से बीजेपी के विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत किया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत वहां पर उपस्थित 151 नव युगल दंपति सहित क्षेत्र की जनता को जिलाधिकारी एवं विधायक ने संबोधित किया जिलाधिकारी महोदय जनता को संबोधित करते हुए कहा जो भी यहां पर तैयारी हुई थी बहुत ही अच्छे ढंग से तैयारी की गई थी और बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में एक कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके साथ ही सभी लोगों को आज के इस कार्यक्रम की बधाई दिया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों से स्वच्छता के दृष्टिगत शौचालय प्रयोग करने की भी अपील किया। इसी के साथ स्थानीय विधायक ने भी सभी 151 जोड़ों को उनके मंगलमय एवं सुखमय जीवन के लिए बधाई प्रेषित किया विधायक ने बताया कि इस शादी में सरकार की तरफ से ₹51000 प्रत्येक जोड़े के लिए दिए जाते हैं जिसमें से ₹35000 नगद हर हाल में कल तक सभी के खाते में पहुंच जाएगा। सरकार की तरफ से प्रोत्साहन के रूप में 51 सो रुपए का सेट सभी के सामने रखा गया है। साथ ही बहनों के लिए लाल रंग की पुड़िया में कुछ गहने भी दिए गए हैं जो सभी को प्राप्त हो गए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *