दिल्ली के प्रगति मैदान में 39वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय मेले का दरवाज़ा दर्शकों के लिए खुल चुका मेले का आयोजन आईटीपीओ ने किया है हर दिन मेले में एक 30 से 35 हज़ार दर्शक के एंट्री की पॉलिसी है इस मेले के लिए टिकट ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से जारी है ऑफ़लाइन टिकट के लिए प्रगति मैदान स्टेशन को छोड़कर 66 मैट्रो स्टेशनों से ली जा सकती है जबकि ऑनलाइन के लिए माई शो का सहारा लेना पड़ेगा वही टिकट की क़ीमत बच्चों के लिए 40 रुपये और वयस्को के लिए 60 रुपये है जबकि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों का प्रवेश निशुल्क है इस मेले में 19 देशों के 135 भागीदारों ने शिरकत की है और पिछले 4 सालों की तरह पाकिस्तान इस बार भी हिस्सा नही ले सकेगा मेले में क़रीब 800 स्टॉल है जो की 150 विदेशी कंपनियों के है…