सड़क पर पैदल उलटी साइड चलने से दुर्घटनाओं में मौतें ज्यादा हुई है इसी बात को ध्यान में रखते हुए जनपद आज़मगढ़ के निजी स्कूल में अपर आयुक्त और परिवहन विभाग के आरटीओ ने छात्रों को जागरूक किया। इस जागरूकता में मुख्य रूप से यह बात बताई गई कि सड़क पर बगल और पैदल चलते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। पिछले कुछ वर्षों में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौते हुई जिसमे सड़क पार करते समय और सड़क पर पैदल चलते नियमो का पालन न करना बड़ी वजह सामने आई है। इसकी को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बच्चो को सड़क के नियम को बताते हुए नियम के पालन की शपथ दिलाई। जहां स्कूलों के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अपर आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्देश पर तृतीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूलों में जागरूकता के लिए जो बच्चे वयस्क होने वाले हैं उनका जीवन कैसे सुरक्षित हो उन उपायों की जानकारी दी जा रही है।