रायबरेली पुलिस द्वारा 17 नवंबर को अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 24 घंटे के लिए सभी थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन दस्तक अभियान चलाकर 129 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें जिला बदर ,पुरस्कार घोषित, वारंटी, वांछित अपराधी शामिल है पुलिस का माने तो जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस अभियान को चलाया गया और निश्चित ही अपराधियों की पकड़े जाने के बाद कानून व्यवस्था बेहतर होगी. रायबरेली पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने रविवार को अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 17 नवंबर को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के लिए एक अभियान चलाया जिसका नाम ऑपरेशन दस्तक रखा गया इस अभियान के तहत जिले भर के शातिर अपराधियों को पकड़ा गया इसके साथ ही आसपास के जिलों से भी कुछ अपराधियों को पकड़ा गया पकड़े गए अपराधियों में 3 शातिर अपराधी जिन पर पुरस्कार घोषित था और 21 वांछित अभियुक्त हैं 99 वारंटी अभियुक्त हैं 6 जिला बदर अपराधी हैं रायबरेली पुलिस ने 24 घंटे में इन 129 अपराधियों को पकड़ने के बाद राहत की सांस ली है पुलिस अधीक्षक की मानें तो इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में निश्चित ही शांति व्यवस्था कायम रहेगी और अपराध में लगाम लग पाएगी