आज़मगढ़ में भव्य तरीक़े से मनाया गया शिब्ली डे …

0 minutes, 0 seconds Read

संजरपुर के फातमागुल गर्ल्स कालेज व स्कूल दाउदपुर में शिबली डे मंगलवार 18 नवम्बर 19 को दिन में 12 बजे से 2 बजे तक मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता आलमबदी विधायक निज़ामाबाद,व संचालन डा०न्याज़ दाउदी ने की। डाक्टर जियाउद्दीन इस्लाही ने छात्राओं से अपने सम्बोधन मे कहा कि आप के कालेज के ऐलावा शिबली डे पूरे हिंदुस्तान में मनाया जा रहा है। अल्लामा शिबली साहब ने अपनी पूरी जिंदगी में तालीम और कौम को तरक्की के लिए किया आप ने अपने लिए कुछ भी नहीं बनाया। और पूरी जिंदगी मे अवाम के लिए काम किया। यहाँ तक अपनी किताबों की रायल्टी कभी ली। हैदराबाद से आजमगढ़ तक के सफर में अपनी जिंदगी में शिक्षा जगत बहुत बड़ा काम किया जो अस्मर्णीय है। और उनके योगदान को याद किया जाता है। डाक्टर मो० इलियास आज़मी दारूलमोसंनफीन ने कहा कि छात्राओ आप लोग किताबों के पढ़ने और उस से सीख लेने की ज़रूरत है। इन किताबों का स्थान ऐलक्ट्रानिक माध्यम नहीं ले सकतें है और उनमें भटकाव है। विधायक आलमबदी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान में बड़ी बेचैनी पायी जा रही मगर आप लोग मायूस न हो और अपनी शिक्षा को बढ़वा देकर उस खायी पाट सकते हैं। अल्लामाशिबली के जीवन काल मे शिक्षा के लिए अलीगढ़ यनिवर्सिटी,लखनऊ के नदवा , सरायमीर का मदरसतुल इस्लाह,आज़मगढ़ का दारूलमोसंनफीन, शिबली कालेज आदि उनकी यादगारें हैं। आप लोग के ऊपर शिक्षा से लेकर एक सभ्य समाज की स्थापना मे अहम भूमिका है। अन्त में स्कूल गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कुछ छात्राओं, व मुख्य लोगों को ,,अल्लामा शिबली की ताज़िया तहरीर,,नामी किताबआलमबदी विधायक के हाथों दी गयी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *