हैदराबाद के क्रिकेटर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन कर हर कोई हैरान रह जायेगा। वीरेंद्र हाफसेंचुरी बनाकर आउट हुए। उन्होंने मरेडपल्ली ब्लूज के खिलाफ रविवार को हाफसेंचुरी जड़ी, इस पारी के बाद वो जब पवेलियन लौटे तो हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। 41 वर्षीय वीरेंद्र की पत्नी होममेकर हैं, जबकि उनका एक आठ साल का बेटा है और पांच साल की बेटी है। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजन को सौंपा जायेगा क़यास लगाया जा रहा था की उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ उनके भाई का कहना है की उनके छाती में कोई बीमारी थी जिसकी दवा चल रही थी इसमें कोई साजिश नहीं है। वीरेंद्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और अच्छा प्रदर्शन भी कर रही थी। 66 रन बनाकर वीरेंद्र को अंपायर ने कॉट बिहाइंड आउट दिया। वीरेंद्र का मानना था कि अंपायर का फैसला गलत था। कप्तान त्रिप्त सिंह ने इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वो पवेलियन लौटे और वहीं गिर पड़े। वीरेंद्र ने पवेलियन में जाने के बाद अपना सिर भी दीवार में मारा था