आज सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत कंडोलेंस से की। उन्होंने गन्ना किसानों को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जारहे सवाल पर कहा कि मैं विपक्ष के किसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया नही देती। मुझे वोट बैंक, ये सब पता नही। उन्होंने ये भी कहा कि यदि प्रियंका गांधी वाराणसी से लड़ती है तो उनका जीतना मुश्किल है। उन्होंने अमेठी में चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि पार्टी जो भी कहेगी वो मैं करुँगी।
इसके अलावा आज मेनका गांधी अपने पूरे दिन के दौरे में कादीपुर स्थिति विजेथुआ महावीरन हनुमान मंदिर में दर्शन किया, साथ ही जिले के कई ब्लॉकों और गांवो में जनसंपर्क भी करेगी। इसके अलावा मेनका गांधी शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए, मैं भी चौकीदार कैम्पिंन में भाग लेंगी।
इसके अलावा आज मेनका गांधी अपने पूरे दिन के दौरे में कादीपुर स्थिति विजेथुआ महावीरन हनुमान मंदिर में दर्शन किया, साथ ही जिले के कई ब्लॉकों और गांवो में जनसंपर्क भी करेगी। इसके अलावा मेनका गांधी शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए, मैं भी चौकीदार कैम्पिंन में भाग लेंगी।
वहीं मेनका गांधी ने राहुल गांधी के दो जगह से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देखिये आपका और मेरा साथ पांच सालों के होने वाला है मैं राहुल जी के मन मे नही हूँ पर इतना है कि हम लोग दोनो जगह से जीत रहे है
प्रदीप नारायण मिश्रा सुल्तानपुर