72 साल में ₹72 का इंतजाम नहीं कर पाए तो 72000 कहां से आएंगे :- उपमुख्यमंत्री

0 minutes, 0 seconds Read
 झांसी के बरुआसागर मे भाजपा युवा मोर्चा का विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन हुआ है। जिसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग राहुल से पूछेंगे कि 72 साल शासन में रहे तो 72 रुपए का इंतजाम नहीं कर पाए, अब 72 हजार का इंतजाम कहां से करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे उप्र में भाजपा के पक्ष में बयार चल रही है। पिछली बार मोदी लहर थी। इस बार राजनैतिक रूप से बेरोजगार विपक्ष खुद घबराया है और मोदी का प्रचार कर रहा है।

बुंदेलखंड में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की कार्ययोजना हो, डिफेंस कॉरीडोर की साकार होती कल्पना हो, पाइप लाइन से नदी का पानी पेयजल के रूप में घरों तक पहुंचाने या सडक़ों के निर्माण की योजना हो। साथ ही यहां उद्योग धंधों को लगाने के लिए योजना हो। सभी को विशेष महत्व दिया जा रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी सरकार की योजनाओं से इस उपेक्षित बुंदेलखंड को विकसित बुंदेलखंड बनाने में जुटे हैं। इससे राजनीतिक बेरोजगार विपक्ष चिंता में है और पीएम के लिए अशिष्ट भाषा का प्रयोग कर रहा है। डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा की नकल करके विभिन्न जुमलों का प्रयोग कर रहा है और जनता को भ्रमित कर रहा है। मोदी के पांच साल व योगी का एक साल का कार्यकाल से कुछ ऐसा सकारात्मक रहा कि विपक्ष हताश है। राहुल गांधी के अमेठी के साथ ही केरल से भी चुनाव लडऩे के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि आज तक अमेठी का विकास नहीं किया, केरल का विकास कैसे करेंगे। वहां भी विकास के नाम पर डाका डालेंगे क्या। लोग राहुल से पूछेंगे कि 72 साल शासन में रहे तो 72 रुपए का इंतजाम नहीं कर पाए, अब 72 हजार का इंतजाम कहां से करेंगे। रिपोर्ट:- मदन यादव

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *