भाजपा नेताओं ने कंबल वितरण कर गरीबों की मदद

0 minutes, 0 seconds Read

रिपोर्टर मो०यूसुफ ABN समाचार टांडा विधान का मांझा कला व मांझा उल्टाहवा जो हमेशा से उपेक्छा का शिकार रहा है टांडा से संजुदेवी के विधायक बनने के बाद इस छेत्र में लगातार दौरा कर संजुदेवी व उनके प्रतिनिधि ने यहां की समस्याओं से अवगत होकर उसके समाधान के लिये सम्बंधित अधिकारियों निर्देशित किया इस क्रम में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्राम बासियों को विधायक जी के प्रयास से उनके पत्र पर सैकड़ो की संख्या मेंसोनर पैनल बैटरी से बिजली और साथ मे 5 led बल्ब 1पंखा देकर उनके घरों में रोशनी फैलाने का काम किया गया सड़क निर्माण, बाढ़ ग्रस्त ग्रामबासियो को राहत समाग्री देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का सफल प्रयास हुआ जो पार्टी की सोच भी है कि समाज के अंतिम ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आये सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ करने के लिये आज पुनः गांव के गरीब पात्रो को ठंड से बचाव हो इसके लिए बड़ी संख्या में कम्बल वितरण कर एक बार पुनः श्याम बाबू ने एहसास कराया कि यह सरकार बिना किसी भेदभाव से काम कर रही है। और आज यही कारण की पूरे प्रदेश व देश मे योगी और मोदी की तरफ लोगो का झुकाव बढ़ रहा है लोगो को लग रहा है कि कई दशकों बाद कोई सेवा भाव से सरकार चला रहा है इस दौरान ग्रामबासियो से वार्ता कर श्याम बाबू ने निराश्रित महिला,बृद्धा,दिव्यांग पेंशन की चर्चा कर उन्हें उनका पेंशन दिलाने की औपचारिक प्रक्रिया के लिए कागजात अपने कार्यालय पर उपलब्ध कराने के लिए वहां के कार्यकर्ताओं को लगाया और कहा कि शीघ्र सबका पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर मण्डल टांडा के अध्यछ राकेश सोनकर,युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यछ तेजश्वी जायसवाल,अंकुर गुप्ता,दसरथ ,सुनील गौतम,दीपक कन्नौजिया,युवा मोर्चा के नगर अध्यछ विजय पाल मौजूद रहे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *