पूर्व विभाग मंत्री ने बच्चो को संबोधित करते हुए उन्हें नशा से होने वाले नुकसान ,समाज मे उनकी परिस्थितियों के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि आज हमारे देश के युवा किस प्रकार से आज ऐसी गतविधियों में लिप्त होकर अपने जीवन,परिवार व देश को नुकसान पहुँचा रहे है। नशे में लिप्त होकर वह जीवन के लक्ष्य को भुलाकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे है। निश्चित रूप से ऐसे लोगो का भविष्य अधर में लटका हुआ है,जिन्हें अगर प्रयास करें तो उनमें सुधार लाया ज सकता है
बच्चो ने संकल्प लिया कि वह अपने जीवन को राष्ट्र को समर्पित कर अपने राष्ट्र का नाम रोशन कर भारत को विस्व गुरु बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे ।उन्हें परमात्मा से विनती की भगवान उनको बलिष्ट करे और तेजस्वी बनाये ताकि वह नशे से दूर रह कर अपने भविष्य को साकार बनाए।
कार्यक्रम में चंद्रभान गुप्ता,महेंद्र जायसवाल,निखिल मोदनवाल,रोशनलाल निषाद,रमेश,मोतीलाल यादव,पवन गुप्ता,भवँर चौहान,निशु अग्रहरि,बृजेश मौर्या,शामिल रहे। *रिपोर्टर* *मो०* *यूसुफ* *ABN* *समाचार*