जनपद आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव के ही दो पड़ोसी आबिद व अनस गांव के बाहर फरिहां सरायमीर मार्ग पर चौकी रखकर आम बेचते हैं। बताया गया कि कल शाम को चौकी रखने व आम की क्वालिटी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। आज फिर दोनों इसी मामले को लेकर आपस में भिड़ गये। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया, इसके बाद दोनों घर चले गये। गांव में दोनों के घर आपस में सटे हुए हैं। बताया गया कि अनस घर से तमंचा लेकर निकला और आबिद को उसके घर के दरवाजे पर ही सीने में गोली मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। परिजन आबिद ( 19 वर्षीय ) को लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा गया। तनाव के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ सदर मौके पर पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इस मामले में 2 लोग पिता व पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें पिता को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं हत्या में प्रयुक्त तमंचा को बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई। जल्द ही गिरप्तार कर लिया जाएगा।
आम के लिए दो पक्षों चली गोली,गोली लगने से युवक घायल
आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर में आम बेचने के दौरान आम की क्वालिटी को लेकर को हुए विवाद में पड़ोसी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सूचना के बाद निजामाबाद थाने की फोर्स के साथ सीओ सदर भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस आरोपी के पिता को गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त तमंचा को बरामद करने का दावा किया, वहीं आरोपी फरार की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।