कोविड-19 का पालन करते हुए नजर आए श्रद्धालु
जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन
आजमगढ़ जिले में चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में दिखी काफी भीड़ कोविड-19 का पालन करते हुए नजर आए श्रद्धालु आजमगढ़ जिले में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों पर काफी भीड़ देखने को मिली। लेकिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी किया था उनका भी पालन करते हुए लोग माँ दर्शन पूजन कर रहे थे।बता दें कि आजमगढ़ जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिसको देखते हुए जनपद में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। इस दौरान चैत्र नवरात्र के पहले दिन शहर के मुख्य चौक पर स्थित दक्षिण मुखी देवी के मंदिर पर भक्तों का ताता लगा रहा। जिला प्रशासन ने एक गाइडलाइन जारी की कि कोविड-19 का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों पर 5 से अधिक लोग एक बार में नहीं जाएंगे और इसके साथ ही जो लोग दर्शन पूजन के लिए जाएंगे वह मास्क लगाकर और सैनिटाइज होकर जाएंगे। गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने आज मां का दर्शन पूजन किया और परिवार की कुशलता की कामना की। मंदिर के पुजारी का कहना है कि कोविड-19 का पालन करते हुए भक्तों को दर्शन पूजन कराया जा रहा है। पुलिस प्रशासन भी उनका काफी सहयोग कर रहा है। बिना मास्क के किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। मंदिर में अगरबत्ती, धूप, कपूर जलाने की भी इजाजत भक्तों को नहीं है, उन्हें केवल मां का दर्शन कराया जा रहा है।