उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 29,754 मामले आये सामने

0 minutes, 2 seconds Read

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 29,754 मामले


बलरामपुर अस्पताल में 350 नये बेड हो चुके हैं तैयार 


लखनऊ;उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,754 नये मामले सामने आये हैं तथा राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में 350 नये बेड तैयार हो चुके हैं ।

उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यहां कहा कि कोविड प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 सदस्यों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

प्रत्येक शुक्रवार रात 08 बजे से सोमवार सुबह 07 बजे तक सम्पूर्ण प्रदेश में साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस दौरान पूरे प्रदेश में सैनेटाइजेशन, स्वच्छता एवं सफाई का कार्य नगर निगम द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा। आवश्यक सेवाओं एवं सामान्य औद्योगिक गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियां बाधित रहेंगी।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों कि जो परीक्षायें चल रही है। वो अपना आई-कार्ड दिखाकर परीक्षायें देने जा सकते है। सरकारी कर्मचारी भी अपना आई-कार्ड दिखाकर साप्ताहिक बंदी में कार्यालय जा सकते है। सभी नागरिकों से अपील है कि इस साप्ताहिक बंदी का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, दिल्ली व राजस्थान से प्रवासी जनों की वापसी हो रही है। सीमावर्ती जिलों में विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। इन प्रवासी कामगारों को सुगमतापूर्ण आवागमन की व्यवस्था की जाए, गृह विभाग और परिवहन विभाग समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करे।

लखनऊ के केजीएमयू व बलरामपुर चिकित्सालय पूरी क्षमता के साथ डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के कार्य को तेजी से संचालित किया जा रहा है। बलरामपुर चिकित्सालय में 700 बेड के विस्तार में अब तक 350 बेड तैयार किये जा चुके हैं तथा शेष बेड त्वरित गति से शुरू करने के निर्देश दिये है। इसके साथ-साथ लखनऊ में एरा, टीएस मिश्रा, इंट्रीगल, हिन्द तथा मेयो मेडिकल कालेज को पूरी क्षमता के साथ डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं । पूरे लखनऊ शहर में लगभग 4000 से अधिक बेड उपलब्ध होंगे। इसके साथ-साथ लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर, मेरठ जनपदों सहित प्रदेश के सभी जिलों सहित कोविड बेड की संख्या को त्वरित गति से बढ़ाया जाये।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,00,137 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,86,66,846 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें लगभग 90,000 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 29,754 नये मामले आये है। प्रदेश में 2,23,544 कोरोना के एक्टिव मामले में से 1,76,760 लोग होम आइसोलेशन में, निजी चिकित्सालयों में 4,455 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं।

प्रदेश में 24 घंटों में 14,391 लोग तथा अब तक कुल 6,75,702 लोग डिस्चार्ज हुए है। सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,15,435 क्षेत्रों में 5,48,784 टीम दिवस के माध्यम से 3,27,53,150 घरों के 15,84,52,218 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष सेे अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 92,44,878 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 16,89,688 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 1,09,34,566 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोविड बेड की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये है। सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जगह 200-200 बेड का विस्तार किया जाएं। इस प्रकार से करीब 15,000 बेड का इजाफा हो सकेगा। कोविड के लिए आवश्यक दवाइंया है इन सबकी उपलब्धता सुनिश्चित करवायी जा रही है। टेस्टिंग, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।

सभी से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न लगाने की जुर्माने की दर 1000 रूपये कर दिया गया है। अगर दूसरी बार सार्वजनिक स्थलों पर पकड़े जाते है तो 10,000 रूपये जुर्माना लगाया जायेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *