भदोही बाशिंदों की अनूठी पहल
मदरसे को कोरेंटाइन सेंटर बनाने का लिया गया फैसला
भदोही; वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते अस्पतालों में बेड और अन्य जरूरी मेडिकल सुविधाओं की किल्लत के बीच भदोही जिले के एक बाशिंदे ने अनूठी पहल करते हुये बंद पड़े मदरसे को कोरेंटाइन सेंटर बनाने का फैसला किया है।
नगर पालिका परिषद भदोही क्षेत्र के जल्लापुर नई बस्ती निवासी हाफिज मेराज अहमद अशर्फी (60) ने बताया कि वह खुद मदरसा चलाते हैं। कोरोना महामारी के चलते मदरसा बंद है जिसे वह कोरेंटाइन सेंटर बनाएंगे। उसमें बेड, डाॅक्टर, आक्सीजन समेत तमाम जीवन रक्षक दवाईयां आपसी सहयोग से उपलब्ध कराएंगे ताकि जरूरतमंदों की मदद कर सकें।
उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इससे बड़ा देश सेवा का मौका नहीं मिलेगा। उन्होने कहा कि बंद पड़े मदरसे को कोरेंटाइन सेंटर बनाकर उसमें जरूरतमंदों को इलाज, दवाईयां, एम्बुलेंस व आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि मानवता के लिए हम सभी लोग निःस्वार्थ भाव से मदद करेंगे।