ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, क्षेत्र में दहशत

0 minutes, 0 seconds Read


जौनपुर।

खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम पनौली में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। गांव की सड़क पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान (60) पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां

चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतककी जेब से 1 लाख 68 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कुश्तुभ स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच सभी संभावित पहलुओं से की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
इस नृशंस हत्या के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *