
जौनपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव के पैतृक गांव पनीयारियां में जाकर उनके स्वर्गीय पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्व. यादव के चित्र पर पुष्पांजलि देकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव की माता से भी भेंट की और उनका कुशल-क्षेम पूछा। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए धैर्य बनाए रखने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। स्थानीय लोगों में उनके आगमन को लेकर काफी उत्सुकता रही और बड़ी संख्या में ग्रामीण उन्हें देखने के लिए पहुंचे।
इस मौके पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, बाकेंलाल सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।