जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही बारात के दौरान बारातियों से भरी एक कार अचानक अनियंत्रित होकर मुफ्तीगंज


बाज़ार के पास गहरी खाई में जा गिरी। खुशी से भरी यात्रा कुछ ही पलों में मातम में तब्दील हो गई।
हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के निवासी—
बबलू सोनकर (45)
श्यामलाल सोनकर (35), पुत्र मुरली सोनकर
राजू सोनकर (45), पुत्र विजय सोनकर
के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँच गया। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया। छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी रात में ही अस्पताल पहुँचे और राहत एवं उपचार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। हादसे ने बारात के रौनक भरे माहौल को पूरी तरह गम में बदल दिया। तीन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।