खेतासराय में आपत्तिजनक पोस्ट का मामला—पुलिस ने युवक को दबोचा, सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी जारी

0 minutes, 0 seconds Read

जौनपुर  थाना खेतासराय पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष खेतासराय के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने बुधवार, 26 नवम्बर 2025 को अब्बोपुर गांव में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र रामपलट, निवासी अब्बोपुर, थाना खेतासराय, जौनपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कंटेंट पोस्ट किया गया था, जो समाज में तनाव व भ्रम फैलाने की आशंका उत्पन्न कर रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और उसे पकड़कर थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव एवं हेडकांस्टेबल सतेन्द्र कुमार यादव, थाना खेतासराय शामिल रहे।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक या विधि-विरुद्ध सामग्री साझा करने से बचें। जौनपुर पुलिस द्वारा ऐसे मामलों पर लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *