
जौनपुर
यातायात माह नवंबर के तहत बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर में शनिवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का प्रभावी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मकसद छात्रों और आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की अहमियत बताना था, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक नगर (IPS) आयुष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित सफर की शुरुआत नियमों के पालन से होती है। एएसपी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया
हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षक
उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट हादसों में गंभीर चोटों से बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
तेज रफ्तार से बचें
एएसपी ने छात्रों को आगाह किया कि ओवर-स्पीडिंग दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है।
नशे में ड्राइविंग पर कड़ा संदेश
उन्होंने स्पष्ट कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल खतरनाक है, बल्कि कानूनी कार्रवाई का भी कारण बनता है।
जेब्रा क्रॉसिंग और सिग्नलों का पालन जरूरी
उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार यात्री बनने का संदेश देते हुए कहा कि सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल और ट्रैफिक सिग्नलों का पालन बेहद जरूरी है।
अपने वक्तव्य में एएसपी आयुष श्रीवास्तव ने कहा
यातायात नियम केवल कानून नहीं, बल्कि हमारी सुरक्षा की ढाल हैं। युवा पीढ़ी नियमों का पालन कर समाज को सही संदेश दे सकती है।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ली और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम यातायात माह के तहत जौनपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा रहा।